पटना 31 अगस्त 2024
बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा शनिवार को “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” कार्यशाला का आयोजन देशरत्न सभागार में किया गया।
इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष विजय प्रकाश भा प्र से सेनि ने कहा कि दुनिया में कोई चीज बेस्ट नहीं है। बेस्ट सापेक्ष होता है। जो चीज एक के लिए अनुपयोगी तो किसी के लिए उपयोगी होता है। हमारी पारिवारिक सांस्कृतिक परम्परा रही है। हमारी दादी नानी सब्जी के पत्ते, छिलके, बिज आदि जो सामान्यतया वेस्ट माना जाता है उससे एक नया व्यंजन बनाती थी। पुराने कपड़ो से सूजनी, आदि कलात्मक सामग्रियों से बनाती थी। विद्त्यालय में वेस्ट सामग्रियों का संचय कर एक प्रयोगशाला बनाया जा सकता है। उस प्रयोगशाला में तरह तरह रोजमर्रे की सामग्रियां बनाई जा सकती है। इससे बच्चो में विज्ञानके साथ साथ प्रौद्योगिकी की समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा कि बेकार वस्तुयों से सृजन शिक्षण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। भारत सरकार द्वारा अटल इनोवेशन के लिए बिहार राज्य के चयनित विद्यार्थियों के लिए ए.आई.सी. बिहार विद्यापीठ के लैब में प्रोटोटाइप डेवलपमेंट वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है। ताकि बिहार के यंग इनोवेटर राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपशिष्ट सामग्रियों से उपयोगी सामग्री बना कर एक आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी। इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के पदाधिकारी विवेक रंजन, वित्त मंत्री, श्यामानंद चौधरी निदेशक, सम्पदा एवं प्रशासन, नीरज सिन्हा निदेशक कौशल विकास, डॉ मृदुला प्रकाश निदेशक शिक्षा संस्कृति एवं संग्रहालय, अवधेश के नारायण सहायक सचिव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा ने प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित वेस्ट सामग्री से निर्मित उपयोगी सामग्रियां की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। अतिथियों ने प्रशिक्षुओं द्वारा वेस्ट से निर्मित उपयोगी सामग्रियां की लिए भूरि भूरि सराहना की गई। कबाड़ के सामानों का पुनः उपयोग कर तथा वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है।
बी एड प्रशिक्षु आशीष गौतम द्वारा बनाए गए वाटर साउंड गन को अध्यक्ष महोदय तथा निदेशिका डॉक्टर मृदुला प्रकाश द्वारा संचालित कर परखा भी गया। अमरजीत के द्वारा बेकार बोतल से वृक्ष के घेरा की काफी प्रशंसा की गयी। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर मंजरी चौधरी एवं डॉक्टर शादमा शाहीन के मार्गदर्शन में किया गया।इस कार्यक्रम में मंच संचालन बी एड प्रशिक्षु लीसा जायसवाल के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण बी एड प्रशिक्षु आयुशी तथा धन्यवाद ज्ञापन बी एड प्रशिक्षु रजनी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के साथ-साथ कविता “वेस्ट तो बेस्ट” की प्रस्तुति बी एड प्रशिक्षु आशीष गौतम के द्वारा की गयी। लघु नाटक की प्रस्तुति प्रशिक्षु- रजनी, साधना, बेबी, निशु, स्वाती, माधुरी, चंदा, रेखा, अंजली, लक्खी एवं खुशी द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रेसिडेंट चुनाव में निर्वाचित प्रशिक्षुओं को पुरस्कार से सम्मानित कर बधाई भी दी गई तथा बी एड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षुओं को भी कलम एवं डी एल एड के सभी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।