पटना 13 दिसंबर 2024
बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए बयान को अशोभनीय और निंदनीय करार दिया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की ओछी टिप्पणी से प्रदेश सहित पूरे देशभर की आधी आबादी का अपमान हुआ है और महिलायें कभी उन्हें माफ नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए विपक्षी गठबंधन में दबाव की राजनीति चल रही है।
भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि महागठबंधन में शह मात का खेल चल रहा है। सत्ता की महत्वकांक्षा में सभी घटक दल एक-दूसरे की पैर खींच रहे हैं और प्रदेश की जनता भी उनके इस खेल को बखूबी समझ रही है। भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में सफाया होना तय है। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी कड़ी भर्त्सना की और कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी माँगनी चाहिए।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों एवं विशेष परिस्थितियों के निमत्त ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई और 15 दिसंबर तक चलेगी। सभी चरणों के सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद समान्य शिक्षकों के लिए उदार और सरल ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति लाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि तिरुहत उपचुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी गहनता से समीक्षा करेगी। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर काम कर रहे हैं।