पटना 18 दिसंबर 2024

बुधवार को बिहार जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में सारण, कोशी, पूर्णियाँ-1, पूर्णियाॅं-2 एवं मुंगेर प्रमंडल के प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों सहित अग्रिम एवं माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की एवं उक्त मौके पर मुख्य रूप से विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस बैठक में बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार एवं मजबूती से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सघन चर्चा हुई। इसके साथ ही 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए गए जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की गहन समीक्षा, सभी स्तर के कमिटियों का सत्यापन एवं आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों के संयुक्त जिलावार कार्यक्रम की सफलता हेतु भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2025 में प्रचंड विजय को सुनिश्चित करने के लिए हमें अपने सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर धरातल पर काम करना है और ‘विकासपुरुष’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत बनाना है। 

आगे उन्होंने कहा कि गत 19 वर्षों की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ-साथ हमारे नेता नीतीश कुमार जी की बेदाग और ईमानदार छवि हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। नीतीश सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों-शोषितों के जीवनस्तर में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर हताश और निराश विपक्ष है जिनका एकमात्र काम झूठ फैलाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करना है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2025 की चुनौतियों को फतह करने के लिए हमें गाँव-गाँव में जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है और विरोधियों के दुष्प्रचार को नाकामयाब करना है। आगे उन्होंने कहा कि शांति, सुशासन, सुरक्षा और सर्वांगीण विकास एनडीए सरकार की पहचान रही है। हमें इसे हर हाल में बरकरार रखना है तभी ‘समृद्ध बिहार’ के निर्माण का सपना सकार होगा।

विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार है इसलिए आने वाला 5 साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होने वाला है। केन्द्रीय बजट में बिहार को अलग से 60 हजार करोड़ रुपये मिले हैं और अगले 5 सालों तक यह जारी रहेगा। हमारे नेता बिहार की जनता को अपना परिवार मानते हैं इसलिए जनता के लिए दिन रात काम करते हैं। प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने कहा कि हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता जनता दल (यू0) का आधार स्तम्भ हैं और इन्ही कार्यकर्ताओं की बदौलत वर्ष 2025 में लक्ष्य 225 का संकल्प साकार होगा। अपने नेता नीतीश कुमार जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमें पूरे जी-जान से जुट जाना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.