बेतिया/पटना, 27 जनवरी, 2026

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा ‘विकसित भारत @2047’ विषय पर दिनांक 24 से 28 जनवरी, 2026 तक आयोजित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के चौथे दिन आज बेतिया राज कचहरी मैदान में सिकटा विधानसभा के युवा विधायक समृद्ध वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सर्वप्रथम चित्र प्रदर्शनी तथा विभिन्न ऑन-स्पॉट स्टॉलों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह समाचार संपादक, डीडी न्यूज़, पटना जावेद अंसारी द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समृद्ध वर्मा ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 11 वर्षों के कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में ‘विकसित भारत @2047’ के विज़न को विस्तार से समझाया गया है तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था, रोजगार सृजन और लक्षित लाभार्थियों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप ही भारत का नेतृत्व करेंगे और प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @2047’ के संकल्प को साकार करेंगे।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु/बालिका विद्यालय, बेतिया की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में जागरूकता क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। केंद्रीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभागीय कलाकारों द्वारा लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य प्रस्तुति तथा जादूगर ए. के. सरकार द्वारा जादू शो के माध्यम से भी जनजागरूकता फैलायी गई।

इस अवसर पर रौशन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, भरभरब, मैनाटांड़ प्रखंड भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीसी, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह समाचार संपादक, डीडी न्यूज़, पटना जावेद अंसारी ने बताया कि यह जागरूकता अभियान दिनांक 24 से 28 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया गया है तथा इसका समापन समारोह कल दिनांक 28 जनवरी, 2026 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर निगम, बेतिया की महापौर गरिमा देवी शिकारिया सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

इस पांच दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा प्रतिदिन आधार सुधार, डाक बीमा सहित अन्य सेवाएं ऑन-स्पॉट उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग़यास अख्तर द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा अधिकारी हर्ष सिन्हा ने किया। इस अवसर पर निशांत, आशीष गुप्ता सहित विभागीय लोक-सांस्कृतिक कलाकार, स्थानीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.