पटना 19 अप्रैल 2023

बिहार कैबिनेट की बैठक में व्यवसायी समाज के प्रतीक पुरुष दानवीर-शूरवीर भामाशाह जी की जयंती 29 अप्रैल को राजकीय समारोह का दर्जा देने के निर्णय से लहेरी समाज की ओर से जदयू के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुमार लहेरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें कोटि-कोटि साधुवाद दिया है।

किशोर कुमार लहेरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से सम्पूर्ण व्यवसायी समाज अभिभूत और गौरवान्वित है। इससे पहले हम सबों की मांग पर उन्होंने पटना के पुनाईचक पार्क में भामाशाह जी की भव्य आदमकद प्रतिमा लगवाई थी और 23 सितंबर 2019 को उसका अनावरण किया था। महापुरुषों के मान-सम्मान के लिए उन्होंने सदैव जिस उदारता और तत्परता का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम होगी।

किशोर कुमार लहेरी ने कहा कि स्वनामधन्य भामाशाह ने वीरता के पर्याय कहे जाने वाले महाराणा प्रताप को मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिए अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति दान में दे दी थी और वो सम्पत्ति इतनी थी जिससे महाराणा प्रताप 12 वर्षों से अधिक समय तक 25 हजार सैनिकों का खर्च वहन कर सके थे। अगर भामाशाह न होते तो महाराणा प्रताप मुगलों से मेवाड़ को पुन: हासिल नहीं कर पाते। ऐसी दानशीलता का उदाहरण आधुनिक इतिहास में दूसरा नहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने दो पुत्रों को भी महाराणा प्रताप की सेना में मातृभूमि की रक्षा हेतु भेजा था और उनके दोनों पुत्र युद्ध में शहीद हुए थे। ऐसे महापुरुष को आज की पीढ़ी के लोग जानें और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करते रहें, इस दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। उनका यह निर्णय स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करने योग्य और अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से ना केवल व्यवसायी समाज का मनोबल बढ़ा है, बल्कि इससे पूरे देश में सकारात्मक संदेश गया है। लहेरी परिवार उनके इस निर्णय का स्वागत करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed