पटना,01 अक्टूबर 2023

“स्वच्छता ही सेवा 2023”,स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मद्देनज़र जनगणना कार्य निदेशालय,पटना के निदेशक, जनगणना कार्य-सह-नागरिक निबंधन के नेतृत्व में रविवार( 01 अक्टूबर 2023) सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक पूर्वाह्न में कर्पूरी ठाकुर सदन, मुख्य गेट से आशियाना–दीघा रोड में राजीव नगर नाला(पुलिया) तक बृहत स्तर पर साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा 2023” के तहत साफ सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ एम रामचंद्रूडु,आईएएस निदेशक के द्वारा किया गया। साफ सफाई कार्यक्रम में जनगणना निदेशालय बिहार पटना के सभी संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक एवं सभी अधिकारियों,कर्मचारियों और सहयोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर निदेशालय के महिलाकर्मियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साफ सफाई के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए मास्क, सेनीटाइजर, हैन्डवॉश, झाड़ू, डस्टबीन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सफाई के दौरान इकट्ठा किए गए कूडे को नगर निगम के निकटतम डस्टबीन में डिसपोज किया गया। सूक्ष्मतम स्तर पर की गई सफाई के इस कार्यक्रम का 11.00 बजे पूर्वाहन में निदेशक का सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्बोधन एवं धन्यवाद देने के साथ समापन हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed