कुर्साकांटा (अररिया):1अक्टूबर,2023

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा रविवार (01.10.2023) को अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित सुन्दरीमठ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुर्साकांटा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज हमलोगों ने जो स्वच्छता श्रमदान किया, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हुई। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करनी चाहिए ताकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ एवं कचरा मुक्त भारत का सपना पूरा होगा और हमारा देश स्वच्छ और सुन्दर बनेगा।

मौके पर उपस्थित 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा भारत सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी और लोग स्वच्छता के महत्व को समझेंगे।

आज के स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के दौरान 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट श्री उदय कुमार, सहायक कमांडेंट सी. विवेक, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, जावेद अख्तर अंसारी, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग, सशस्त्र सीमा बल के जवान, स्थानीय स्वच्छता कर्मी, आस-पास के स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के दौरान सुन्दरीमठ से लेकर बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed