पटना, 28 मार्च 2024
बिहार डाक परिमंडल ने गुरुवार को विश्व के पहले डाक टिकट के 250 वे वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कवर जारी करने की घोषणा की। बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि डाक विभाग ,बिहार ने दुनिया के पहले डाक टिकट ‘‘कॉपर स्टैम्प’’ के जारी होने के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कवर जारी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ‘कॉपर स्टैम्प’ पटना (अजीमाबाद) से जारी किया गया था।

पत्रकारों से बात करते हुए ‘बिहार पोस्टल सर्कल’ के मुख्य महाडाकपाल अनिल कुमार ने कहा, ‘‘हम दुनिया भर में डाक सेवाओं के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। डाक विभाग (बिहार) तांबे के स्टैम्प के जारी किए जाने के 31 मार्च को 250 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कवर जारी करेगा।’’उन्होंने कहा कि तांबे का यह स्टैम्प मार्च 1774 में पटना (अजीमाबाद) से जारी किया गया था।आगे उन्होंने कहा कहा कि 250 साल पहले यहां जारी किया गया ‘‘कॉपर स्टैम्प’’ डाक सेवाओं के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल थी। उनके अनुसार उत्कृष्ट तांबे से बने इस डाक टोकन ने डाक भेजने की प्रक्रिया में क्रांति ला दी जिससे संचार में एक नए युग की शुरुआत हुई। उनका कहना है कि इसकी शुरूआत ने दुनिया भर में आधुनिक डाक प्रणालियों की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक सफर के सम्मान में डाक विभाग का बिहार सर्कल 31 मार्च, 2024 को पटना जीपीओ में एक भव्य डाक टिकट प्रदर्शनी लगाएगा। अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में दुर्लभ डाक टिकट, ऐतिहासिक कलाकृतियां और पिछली ढाई शताब्दियों में डाक प्रणालियों के विकास पर प्रकाश डालने वाले आकर्षक सामान प्रदर्शित किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 31 मार्च को इस महत्वपूर्ण अवसर की स्मृति में प्रतिष्ठित ‘‘कॉपर स्टैम्प’’ पर एक विशेष कवर जारी किया जाएगा।