पटना 10 मई 2024

बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले गरीबों का जमीन हथियाने वाले आज युवाओं के हितैषी होने का ढोंग कर रहें हैं लेकिन बिहार का एक भी युवा उनके इस बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर सच में युवाओं की चिंता है तो नौकरी के बदले गरीबों का हड़पा हुआ जमीन तुरंत उन्हें वापस करना चाहिए और ऐसा करने की हिम्मत उनमें नहीं है तो कम से कम ढोंग करना बंद कर दें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार का राजनीतिक इतिहास भ्रष्टाचार से शुरू होकर भ्रष्टाचार पर ही खत्म होता है और अब तेजस्वी यादव भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहें हैं। लालू परिवार पूरे देश में शायद एकमात्र ऐसा राजनीतिक परिवार है जिसके आधा दर्जन सदस्यों पर घोटाले की जांच चल रही है और लालू यादव स्वयं कोर्ट द्वारा चारा घोटाले में दोषी भी सिद्ध किए जा चुके हैं।

उमेश सिंह कुशवाहा ने पूछा कि गले तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ लालू परिवार आज किस मुंह से सामाजिक न्याय की दुहाई देता है? राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार का राजनीतिक विचारधारा जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के समाजवाद की परिभाषा से रत्ती भर भी मेल नहीं खाता है। राष्ट्रीय जनता दल का परिवारवाद लंबे समय तक समाजवाद का नकली आवरण ओढ़े हुए था जो अब पूरी तरह से बेपर्दा हो चुका है।

साथ ही उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नौकरी के नाम पर तेजस्वी यादव चाहे जितना मर्जी झूठ बोल लें लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली है क्योंकि बिहार की जनता यह समझती है कि नौकरी के बदले जमीन हथियाने वाला कभी भी किसी भी कीमत पर युवाओं का हिमायती नहीं हो सकता है। इनलोगों की मंशा हमेशा से गरीबों को लूटने की रही है। गरीबों की कमाई लूटकर ही लालू परिवार ने अपने लिए बेहिसाब संपत्ति बनाई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.