पटना 15 मई 2024

जद(यू) विधानपार्षद सह प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया को बयान जारी कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीनें लिखवाकर लालू प्रसाद यादव लोगों के हित के बदले अपने परिवार के लिए संपत्ति संग्रहण में लग गए।

उन्होंने तेजस्वी यादव से कुछ अहम और गंभीर सवाल पूछे:

1.तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो संयुक्त राष्ट्र संघ के राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस में क्लाइमेट लीडर की उपाधि पायी है, जबकि आपके राजनीतिक वंश पर सजायाफ्ता का बोर्ड लगा हुआ है ?

  1. तेजस्वी यादव ये बताएं कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव की नौकरी के बदले जमीनें लिखवाने के बाद आप फिर से ‘जाॅब यात्रा’ पर कब निकलिएगा? आपकी उसकी भी तिथि और समय निर्धारित करें ?
  2. क्या ये सही नहीं है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल और दिमाग बिहार के विकास में लगा है। जबकि आरजेडी के लिए नौकरी के बदले जमीनें लिखवाना महत्वपूर्ण है ?
  3. क्या ये सही नहीं है कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर आपके पिता लालू प्रसाद यादव संपत्ति संग्रहण में लग गए और उन्होंने कई फर्जी नामों से पटना में लोगों से जमीनें लिखवाईं ?
  4. क्या ये सही नहीं है कि जब तेजस्वी यादव से दिल नहीं भरा तो लालू प्रसाद यादव ने फर्जी तरुण यादव के नाम से भी नौकरी के बदले जमीनें लिखवाईं ?
  5. क्या ये सही नहीं है कि नौकरी के बदले आपके पिता ने लालू प्रसाद यादव ने धन्नो के नाम से भी जमीनें लिखवाईं ?
  6. क्या ये सही नहीं है कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने मीसा भारती की दो नाबालिग बेटियों के नाम से भी नौकरी के बदले जमीनें लोगों से लिखवाईं?

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आरजेडी को इन आरोपों पर तथ्यों के साथ जवाब देना चाहि

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.