पटना, 27 मई, 2024

बिहार कांग्रस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू की बेटी एवं पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की उम्मीदवार मीसा भारती के लिए मार्मिक अपील की। उन्होंने ब्रह्मर्षी समाज के लोगों से एकजूट होकर मीशा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने समाज को याद दिलाया कि लालू यादव के कारण ही उन्हें राजनीतिक पहचान मिली।

जब वे पहलीबार विधान सभा पहुँचे तो आरजेडी के टिकट पर फिर बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। लालू जी ने ही उन्हें पहली बार लोकसभा उम्मीदवार बनाया और वो जीत कर केन्द्र में मंत्री भी बने। डा0 सिंह ने कहा कि इसबार भी लालू एवं तेजस्वी यादव पूरी तरह से भागलपुर में अजित शर्मा को, वैशाली में मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज से आकाश कुमार सिंह को जिताने के लिए अपनी जान झोक दी है इसलिए ब्रह्मर्षी समाज को भी पूरी ताकत लगाकर आरजेडी के उम्मीदवार को जिताने की हर कोशिश करनी चाहिए। डा0 सिंह सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह वोट मांगे। इसमें खुसरूपुर में पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के लिए, पालीगंज में पाटलीपुत्र से आरजेडी की मीशा भारती के लिए तथा जगदीशपुर में भोजपुर से माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.