नई दिल्ली 10 जून 2024
सोमवार को मोदी कैबिनेट में मंत्रियों की जिम्मेवारी तय कर दी गई है।शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी 2.0 की तरह 3.0 में बीजेपी ने अपने पास बड़े मंत्रालय जिनमें गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे चार अहम विभाग शामिल है रखे हैं, जबकि NDA के सहयोगियों को MSME, उड्डयन मंत्रालय, हैवी इंडस्ट्रीज समेत अन्य जरूरी मंत्रालय दिए गए हैं।
आईये जानते हैं NDA के किस सहयोगी को कौन सा मंत्रालय दिया गया।
पूरी लिस्ट देखने के लिए इस लिस्ट पर क्लिक करें
