पटना 20 जून 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए हैं। कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात मेट्रो को लेकर फैसला लिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों में मेट्रो चलाने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति हुई।

बिहार वासियों के लिए यह बड़ी खबर है।बिहार की राजधानी पटना के साथ बाकी शहरों में भी मेट्रो रेल का परिचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।इसके लिए कैबिनेट की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

पटना में फिलहाल मेट्रो रेल निर्माणाधीन है जिसकी आधारशिला 17 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट सचिवालय में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed