पटना 16 नवंबर 2024

शनिवार को पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में कृषि मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षात्मक बैठक में कृषि मंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा सभी योजनाओं का मूल्यांकन भी किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों तक सीधे पहुंचनेवाली योजनाओं के कार्यान्वयन में कठिनाई न हो। किसानों को ससमय कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सके। माननीय मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना पार्ट टू अंतर्गत चल रही योजनाओं के साथ निजी सिंचाई कूप योजना, जल संचयन तालाब, जलछाजन और पंद्रह फ़ीट के चेक डैम का निर्माण सुनिश्चित हो।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने बामेती द्वारा संचालित पंचायत स्तर पर कृषि कार्यालय संचालन योजना अंतर्गत कृषि समन्वयक तथा कृषि सलाहकारों के पंचायत स्थित कार्यालय में रोजाना बैठना सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया। श्री पांडेय ने कहा विभागीय समन्वय जरुरी है। भविष्य में जीविका के साथ कृषि योजनाओं के भी समन्वय पर विचार किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कौशल विकास योजना, मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं का तीव्र कार्यान्वयन हो। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में कृषि सचिव, संजय कुमार अग्रवाल, निदेशक बामेती, धनंजय त्रिपाठी, उप निदेशक पीपीएम, ब्रजेश मिश्रा, कृषि निदेशक, नितिन कुमार सिंह, निदेशक भूमि संरक्षण, सुदामा प्रसाद, निदेशक उद्यान, अभिषेक कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.