पटना 10 दिसंबर 2024

तिरहुत स्नातक क्षेत्र निर्वाचन के मतगणना के उपरांत आए रिजल्ट को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार के शिक्षकों पर किए गए अत्याचार की परिणति है यह चुनाव परिणाम।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिहार के नीतीश सरकार तरह-तरह के अनर्गल नियमों को लागू करके शिक्षकों को प्रताड़ित करती आ रही है।आज तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि किस कदर शिक्षित समाज नीतीश कुमार की सरकार से आजीज आ चुका है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षकों के प्रति दुर्भावना पूर्ण रवैये के कारण आज जदयू के प्रत्याशी को चौथे स्थान पर जाना पड़ गया।उन्होंने कहा कि जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा की हुई करारी हार से यह प्रमाणित होता है कि बिहार में अब आगे 2025 में जदयू-भाजपा की सरकार बनने नहीं जा रही है।

उन्होंने कहा कि स्नातक तथा शिक्षक समाज नीतीश सरकार के अत्याचारी रवैये से बुरी तरह से पीड़ित है।इस चुनाव के माध्यम से उन्होंने अपने उत्पीड़न के विरुद्ध बगावत का बिगुल फूंका है। जिसका पूरा असर 2025 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.