पटना 13 दिसंबर 2024

शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी एवं माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर पार्टी के विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे।

इस मौके पर मंत्री अशोक चैधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहीत में है और हमारी पार्टी हमेशा से इसकी पक्षधर रही है। बार-बार चुनाव में जाने से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होता है और विकासकार्यों में भी बधाएं उत्पन्न होती है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वन नेशन वन टैरिफ हमारी सरकार का पुराना मुद्दा रहा है और हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में इसका भी समाधान निकलेगा। माननीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है तो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में उसे और अधिक दबाने का काम किया है, कांग्रेस के प्रति वो कभी ईमानदार नहीं रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद का एम-वाई समीकरण पूरी तरह से दरक चुका है और 2025 में एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर दर्ज करेगा।

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द लाइब्रेरियन के बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी और वित्तीय वर्ष में हमलोग इसको पूरा भी कर लेंगे। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार युवाओं को हर स्तर पर सशक्त करना चाहती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.