हैदराबाद13 दिसंबर 2024

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। भगदड़ केस में एक्टर को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इससे पहले दोपहर में एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ले जाया गया था। वहां से कोर्ट ने अल्लू को 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया था।

बताते चलें कि साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। सके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उसका 13 वर्षीय बेटा घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है। इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधक पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में थिएटर प्रबंधक को पहले जेल में है। शुक्रवार को इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया मेडिकल करने के बाद नामपल्ली कोर्ट पेश किया जहाँ से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद आनन् फानन में अभिनेता ने हाई कोर्ट में अपील की। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट से एक्टर अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले बड़ी राहत मिल गई। भगदड़ केस में एक्टर को कोर्ट ने जमानत दे दी है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस ने उन्हें इस मामले में अंतिरम जमानत दे दी है।बताते चलें कि एक्टर अल्लू अर्जुन ने इस मामले में हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी। अब अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है।

बताते चले कि भगदड़ मामले में ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी को लेकर राजनितिक बयान बाजी शुरू हो गई और तेलंगाना की राजनीती गरमाने लगी थी। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कई विपक्षी पार्टियां और दिग्गज नेताओं ने विरोध भी किया था। विपक्षी नेताओं ने कहा कि भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाये थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.