पटना 20 दिसंबर 2024
शुक्रवार को वैशाली जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य प्रभु शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था और निष्ठा जताते हुए जनता दल (यू0) का दामन थामा।
अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई एवं स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें दी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रभु शाह का जद(यू0) परिवार का हिस्सा बनने से वैशाली जिले में संगठन को काफी मजबूती प्रदान होगी और वर्ष 2025 के चुनाव में जद(यू0) समेत एनडीए गठबंधन को इसका लाभ मिलेगा। उक्त मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे।