पटना 20 दिसंबर 2024
शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर पार्टी के विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं वरीय नेता प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अशोक चैधरी ने गुरुवार को सांसद भवन परिसर में हुए धक्का-मुक्की की घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इस प्रकार की घटना हमारे लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने के लिए माननीय गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उनका यह मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। पूरे देश की जनता ने अमित शाह के भाषण को अच्छे से सुना और समझा है कि किस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक डाॅ0 भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा था। 1990 में जब गैर-कांग्रेसी सरकार बनी तब डाॅ0 अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उस समय के तत्कालीन सरकार में हमारे नेता नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्री थे। साथ ही अशोक चैधरी ने कहा कि राजद की सरकार में बीपीएससी की क्या गरिमा थी भी यह जगजाहिर है।
माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद भी लालू-राबड़ी की सरकार ने आधी आबादी का भला नहीं किया। आज वही लोग 2,500 रुपये का झांसा देकर महिलाओं को गुमराह करना चाहते हैं लेकिन उनकी यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।