पटना 18 जनवरी 2025

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में ऑपरेशन थियेटर के सुधार और उन्नति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 158 नए माइनर ओटी टेबल उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें जिला अस्पतालों में 31, अनुमंडलीय अस्पतालों में 55 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 72 माइनर ओटी टेबल शामिल हैं। इन नए माइनर ओटी टेबल का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण में होगा।

श्री पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग न केवल अस्पतालों की आधारभूत संरचना में सुधार कर रहा है, बल्कि अस्पतालों में निःशुल्क दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रहा है। माइनर ओटी टेबल का उपयोग सर्जिकल टीम को बेहतर पहुंच और विजिबिलिटी देने, साथ ही मरीज को सही स्थिति में रखने के लिए किया जाता है। इससे सर्जरी की प्रक्रिया अधिक सटीक और प्रभावी बनती है। इसके अलावा, यह टेबल सर्जरी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में मदद करती है ।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर वृद्धि कर रही है और हर स्तर पर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला से लेकर समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के गैप एनालिसिस करके उसे पूरा किया जा रहा है ताकि राज्य में स्वस्थ बिहार का निर्माण हो सके। यह पहल स्वास्थ्य संस्थानों में संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.