पटना, 03 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फुलवारीशरीफ (ईसापुर रोड) स्थित इस्लामिया बी०एड० कॉलेज में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए।

इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन मो० खुर्शीद हसन ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी, प्रतीक चिह्न एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया । इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई।

दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी । इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद खालिद अनवर, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.