पटना, 02 मई 2023
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल खड़े किए। कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए इतनी गिर जाएगी किसी ने नहीं सोचा होगा। दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि बजरंग दल और पीएफआई जैसी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ये भी कहा कि इन संगठनों पर सत्ता में आने के बाद वैन लगा देंगे। बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना कांग्रेस की मानसिक दिवालियापन है। कांग्रेस स्पष्ट करे कि क्या बजरंग दल बम फेंकता है, आर्म्स सप्लाई करता है, लोगों की हत्या करवाता है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त होकर देश की जनभावना को भड़का रहा है। साथ ही नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से गठबंधन किया। पहले इन लोगों ने पीएफआई पर बैन की बात क्यों नहीं की। जब गृहमंत्री श्री अमित शाह ने पीएफआई पर संदिग्ध और हिंसात्मक गतिविधियों के साक्ष्य के बाद वैन लगाया तो क्या कांग्रेस अब पीएफआई की समर्थक बन गयी। क्या वो उसकी बी टीम है। उसे जनता को बताना होगा। कांग्रेस ने पूर्व में पीएफआई नेताओं के केस वापस क्यों लिए। अब ये लोग बजरंग दल पर बैन की बात कर रहे हैं।