पटना 21 मई 2024

जद(यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने सारण लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी को लेकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने आरजेडी से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर किस अधिकार के तहत आरजेडी नेता भोला यादव रोहिणी आचार्य के साथ मतदान केंद्रों पर घूम रहे थे ? उन्होंने इस दौरान मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।

उन्होंने आरजेडी से सवाल पूछते हुए कहा कि:

  1. क्या ये सही नहीं है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक जो लोग संबंधित लोकसभा क्षेत्र के वोटर नहीं होते हैं उन्हें मतदान के दिन से एक दिन पहले उस लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर जाना होता है? ऐसे में माननीय लालू प्रसाद के राजनीतिक सिपहसालार भोला यादव किस हैसियत से रोहिणी आचार्य के साथ मतदान केंद्रों पर घूम रहे थे?
  2. क्या रोहिणी आचार्य के मतदान केंद्रों पर पहुंचने के दौरान उनकी गाड़ी में कौन-कौन लोग बैठे थे इसकी वीडियो फुटेज की जांच नहीं होनी चाहिए?
  3. क्या ये सही नहीं है कि रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के दौरान छपरा में लालू प्रसाद यादव खुद मौजूद थे और इस हिंसा की पटकथा उन्हीं के इर्द गिर्द लिखी गई है? ऐसे में छपरा में हुई हिंसा के बाद लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग एवं छपरा सीट पर चुनाव के दौरान आरजेडी चुनाव प्रबंधन में जुटे लोगों के मोबाइल नंबर के सीडीआर की जांच नहीं होनी चाहिए? जिससे ये पता लगाया जा सके कि सामाजिक उन्माद फैलाने में इनलोगों की क्या भूमिका है?
  4. क्या ये सही नहीं है कि, लालू प्रसाद यादव परिवार जब-जब छपरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा है तब-तब वहां सामाजिक तनाव फैला है? इससे पहले हुए चुनाव में इसी तरह बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई थी जिसका हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। बाद में रद्द हुए चुनाव के बाद हुई वोटिंग में राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव जीता था? उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आरजेडी को तथ्यों के साथ उनके सवालों का जवाब देना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed