पटना 21 मई 2024
सोमवार को बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शिवहर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी लावली आनंद के चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो गठबंधन के बीच नहीं बल्कि दो धारा के बीच है। एक धारा ऐसे दलों की है जिनकी सोच परिवार तक ही सिमटी हुई। वहीं दूसरी धारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरीखे नेता हैं जो सभी को अपना परिवार मानते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में अपराध उद्योग अपने चरम पर था लेकिन आज वही बिहार सुशासन का प्रतीक बना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवारवादी सोच से ग्रसित राजद-कांग्रेस को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। ये लोग सिर्फ वोट लेने के लिए जनता से झूठे वादे करते हैं और चुनाव के बाद अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की गिनती बीमारू राज्यों में होती थी लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से आज वही बिहार देश में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बना है। नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत बीते 18 वर्षो के दौरान गरीबों के जीवनस्तर में व्यापक सुधार हुआ है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव नए पीढ़ियों की दशा और दिशा को तय करेगा। मोदी-नीतीश की जोड़ी के नेतृत्व में हम ‘विकसित भारत-विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने निकले हैं। बिहार में मा0 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश में मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में यह साबित किया है कि विकास के प्रति एनडीए की सोच में कोई खोंट नहीं है इसलिए एनडीए प्रत्याशी को दिया गया प्रत्येक वोट बेहतर भविष्य के निर्माण में निर्णायक साबित होगा।