पटना 22 मई 2024
बुधवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शिवहर लोकसभा से एनडीए समर्थित जद(यू0) प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में कई चुनावी जनसभाएं की। इस मौके पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में हुए विकास के अनेकों काम हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपना परिवार हित दिखाई देता है वहीं दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है और गरीब कल्याण को इन्होंने अपने जीवन का संकल्प बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार में जातिगत गणना का काम पूरा हुआ और उसके आंकड़ों के अनुरूप 75 फीसदी तक आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया गया है। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सभी वर्ग के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि शिवहर लोकसभा में एनडीए गठबंधन बड़े अंतर से चुनाव जीत रहा है। विपक्ष दूर-दूर तक कहीं मुकाबले में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनकल्याण के क्षेत्र में इतने काम किए हैं की उसकी चर्चा करने के लिए पूरा दिन भी काफी नहीं है। दूसरी ओर ऐसे विपक्षी हैं जिनके पास गिनाने के लिए अपने एक भी काम नहीं है इसलिए हमारे नेता के कामों को गिनाकर झूठा श्रेय ले रहें हैं। लेकिन शिवहर और बिहार की जनता हकीकत को अच्छी तरह से जानती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठ की खेती करने वाली विपक्षी पार्टियां लाख कोशिश कर लें, वो बिहार की जनता को अपने दुष्प्रचार के भ्रमजाल में नहीं फंसा सकते हैं। प्रदेश की जनता का वोट नए शिवहर, नए बिहार और नए भारत के लिए होगा। शिवहर और बिहार सहित पूरे देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है और श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार रिकाॅर्ड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा का ये चुनाव लोकतंत्र और परिवारतंत्र के बीच है, विकास और विनाश के बीच है और आपको तय करना है कि आप किस ओर हैं। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार की कल्पना श्री नीतीश कुमार के बिना और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना श्री नरेन्द्र मोदी के बिना मुश्किल है। अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। इन सभी चरणों में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस बार बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में आएंगी। हमलोग हर जगह सिर्फ जीत ही नहीं रहे हैं, बल्कि बड़े अंतर से जीत रहे हैं।