बाढ़ 26 मई 2024
एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में गंगा स्नान के दौरान चार बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जाते हैं।
सभी बच्चे मिलकर गंगा घाट पर खेल रहे थे। खेलने के बाद सभी बच्चे गंगा स्नान कर रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा डूब रहा था।जिसे बचाने के लिए तीनों बारी-बारी से गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।शव की खोजबीन के दौरान सभी बच्चों का शव बरामद हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।