नई दिल्ली 09 जून 2024

रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली . राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में
नए मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली .

इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है।राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रिमंडल में पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.
नई मोदी कैबिनेट में जातिगत समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है. मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी के 27, एससी के 10, एसटी के पांच और अल्पसंख्य समुदाय से पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है.
पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में जिन 30 कैबिनेट मंत्रियों ने रविवार को शपथ ली उनमे राजनाथ सिंह ,अमित शाह , नितिन गडकरी ,चिराग पासवान,जेपी नड्डा ,शिवराज सिंह चौहान ,निर्मला सीतारमण ,एस जयशंकर ,मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी ,पियूष गोयल ,धर्मेंद्र प्रधान ,जीतनराम मांझी ,ललन सिंह ,सर्बानंद सोनोवाल एवं अन्य शामिल हैं .

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.