दरभंगा 08 जून 2024
लहेरियासराय के इमामबाड़ी वार्ड नं 37 स्थित जहां एक ही भवन में दो दो स्कूल चल रही है। जिसमें इमामबाड़ी मध्य विद्यालय और प्राईमरी विद्यालय संचालित है। यह विद्यालय पिछले 6 महीनो से बीना किसी हेड मास्टर के किसी तरह से चल रही है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्थानीय वार्ड 37 के पार्षद सह दरभंगा नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मो रियासत अली ने बताया इस विद्यालय के हेडमास्टर आफताब आलम जो पिछले 6 महीना पहले ही सेवानिवृत हो चुके हैं। लेकिन अब तक इनके स्थान पर किसी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से पढ़ाई और स्कूल ठीक से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा जिससे परेशानी होती है जिसकी शिकायत वार्ड के स्थानीय लोगों के द्वारा हमसे मिलकर बताया गया है। श्री रियासत ने जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा स्कूल को जल्द अपना स्थाई हेडमास्टर की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा खाली पड़े हेडमास्टर के पद पर नियुक्त कर योगदान कराकर सुचारू रूप से स्कूल का संचालन कराया जा सकता है। या स्कूल के ही किसी शिक्षक को बरियता के आधार पर नियुक्त किया जा सकता है।