पटना 08 अगस्त 2024

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) कार्यक्रम की सफलता जरुरी है। एमडीए में अधिकतम लोगों द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा सेवन से ही इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाया जा सकता हैं। इसे ध्यान में रखते हुए 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह अभियान 10 अगस्त से 13 जिलों में चलेगा। शहरी क्षेत्रों में अधिक प्रयास करते हुए विशेष माइक्रो प्लान के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाएगा।

श्री पांडेय ने कहा शहरी क्षेत्रों के लिए विस्तृत माइक्रो प्लान का निर्माण कर क्षेत्र के सभी आवासीय कॉलोनियों, अपार्टमेंट, सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय, कोचिंग सेंटर, छात्रावास, प्राइवेट व सरकारी बैंक, ईंट-भट्ठों, सेमी अर्बन क्षेत्र सहित अन्य सभी जगहों में कैंप लगाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन कराना सुनिश्चित कराई जाएगी। एमडीए को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे। जिसमें पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार ग्रामीण जीविका मिशन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग समेत कई अन्य विभागों के अलावे सरकारी तथा गैर सरकारी बैंक शामिल होंगे।

श्री पांडेय ने कहा कि सभी सहयोगी विभाग अपने सभी कर्मचारी को एमडीए कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही परिवार एवं समाज में दूसरों को दवा सेवन के प्रति जागरूक करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.