पटना 08 अगस्त 2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य तथा कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने संसद में पेश वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बिल के पारित होने से वक्फ बोर्ड जैसे निरंकुश संस्था की मनमानी पर जहां रोक लगेगी वहीं गरीब मुस्लिमों, महिलाओं, यतीमों व बच्चों को वक्फ की अकूत परिसम्पत्तियों का वाजिब लाभ मिल सकेगा।

श्री पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष और देश के कतिपय मुस्लिम संगठनों के विरोध का कोई मतलब नहीं है। यह बिल करीब 9 वर्षों की राय-शुमारी,सच्चर कमेटी की रिपोर्ट और रहमान खान की अध्यक्षता में गठित जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। वक्फ एक्ट में संशोधन से न केवल वक्फ की परिसम्पत्तियों का बेहतर देखभाल संभव होगा, बल्कि वक्फ बोर्ड की मनमानी और भ्रष्टाचार से उत्पन्न लाखों विवादों का निपटारा भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि संसद में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने बिलकुल स्पष्ट कर दिया है कि इस संशोधन से किसी भी धार्मिक निकाय में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है और न ही संविधान के किसी अनुच्छेद का उल्लंघन किया जा रहा है। मुस्लिमों के जिन फिरकों को उनका हक नहीं मिला है, उन्हें हक देने के लिए यह बिल लाया गया है। वक्फ एक्ट में कोई पहली बार संशोधन नहीं किया जा रहा है, इसके पहले 1995 और 2013 में इसमें बदलाव किया गया था। 2013 में यूपीए सरकार के संशोधन की वजह से ही वक्फ बोर्ड अक्षम हो गया था तथा वह ठीक से वक्फ की परिसम्पत्तियों की देखरेख भी नहीं कर पा रहा था।

श्री पाण्डेय ने कहा कि 1995 के कानून में कई खामियां थीं। वक्फ की परिसम्पत्तियों को लेकर लूट-खसोट और भ्रष्टाचार जारी था। समय के अनुसार वक्फ कानून में बदलाव होना चाहिए था। विपक्ष अपने वोटबैंक को ध्यान में रख कर देश के मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वे मुस्लिमों के हितैषी नहीं बल्कि उनका केवल इस्तेमाल करना चाहत रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.