पटना 12 अगस्त 2024
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार उन्नत करने का काम जारी है। उसी क्रम में राजधानी पटना स्थित स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा 52 नवनियुक्त औषधि निरीक्षकों एवं 10 नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज का दिन हमारे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक महत्त्वपूर्ण और गर्व का दिन है। हम 52 नवनियुक्त औषधि निरीक्षकों एवं 10 नए दंत चिकित्सकों का स्वागत करते हैं, जो हमारे राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं। यह नियुक्ति हमारे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
श्री पांडेय ने कहा कि कुल 770 नए दंत चिकित्सकों के पदों का सृजन प्रक्रियाधीन है। जो कि जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। यह कदम राज्य की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री जी के मार्गदर्षन में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रतिबद्धता से आप सभी को नौकरी देकर सेवा में आने का अवसर प्रदान किया है। जिससे बिहार राज्य अंतर्गत कुल औषधि निरीक्षकों की संख्या 140 हो गई है जो पूरे देश- भर में सर्वाधिक है। औषधि निरीक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। औषधि निरीक्षक दवाओं की मानक गुणवत्ता सहित उचित मूल्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हैं, ताकि आम जनता को सुरक्षित और प्रभावी दवाएं मिलें। वे दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण करते हैं, ताकि दवाओं का उत्पादन उचित मानकों के अनुसार हो।
श्री पांडेय ने नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने कौशल और ज्ञान से न केवल हमारे स्वास्थ्य विभाग को सशक्त बनाएंगे बल्कि हमारे नागरिकों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें। राज्य की जनता को आपकी सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है, और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
कार्यक्रम में प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, संजय कुमार सिंह सचिव, स्वास्थ्य विभाग, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएम, शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, सुरेंद्र राय विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शैलेश कुमार, अपर सचिव, माननीय मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।