पटना 12 अगस्त 2024

बिहार के दरभंगा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजधानी पटना के स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में सोमवार को बिहार सरकार ने 150.13 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को एम्स निर्माण हेतु हस्तांतरित की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जानकारी दी कि इसके अतिरिक्त 37.13 एकड़ भूमि भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे कुल 187.44 एकड़ भूमि एम्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि बिहार देश का दूसरा ऐसा राज्य होगा जहां दो एम्स होंगे। दरभंगा में एम्स के निर्माण से राज्य में चिकित्सीय सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में बिहार को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है। जिसके लिए 25 जुलाई को राज्य स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से आधिकारिक पत्र मिला थ। दरभंगा में एम्स निर्माण के बाद उसके आस- पास के जिलों में व्यापक विकास होगा। साथ ही रोजगार के भी अनेक अवसर उत्पन्न होंगे।

श्री पांडेय ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी से भी मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने एक अहम बैठक की और एक पत्र के माध्यम केंद्र ने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह मिथिलांचल के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है और राज्य की चिकित्सा सुविधाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इस भूमि हस्तांतरण के साथ ही दरभंगा में एम्स के निर्माण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जो न केवल चिकित्सा क्षेत्र में सुधार लाएगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.