हैदराबाद,13 दिसंबर 2024

साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमे एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका बीटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अल्लू अर्जून पहुंचे थे। अपने पसंदीदा स्टार को देखकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उसका 13 वर्षीय बेटा घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है।

इस मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधक पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में थिएटर प्रबंधक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है। शुक्रवार को इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। मिल रही जानकारी के अनुसार गिरफ़्तारी के बाद पहले अल्लू अर्जुन को मेडिकल के गाँधी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट ले जाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन को आईपीसी कि धारा 105 , 118 (1 ) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनके असुरक्षा कर्मियों पर भी मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चले कि अभिनेती ने तेलंगाना हाई कोर्ट मे अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। जिस पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.