पटना 26 दिसंबर 2024
गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री शीला मंडल ने कहा कि भविष्य में जब भी बिहार की बात होगी तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा किया जाएगा। नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान हैं, विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने वंचितों और शोषितों का उत्थान किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से काफी सुदृढ़ हुई है, प्रदेशभर में सड़कों का जाल भी बिछ रहा है।