पटना 26 दिसंबर 2024
पटना जैन समाज द्वारा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित मीठापुर, मुरादपुर एवं अन्य जैन मंदिरों में भगवान चन्द्रप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक भक्ति एवं श्रद्धा से मनाया गया।
जैन समाज के एम पी जैन ने बताया कि इस अवसर पर, जैन समुदाय के सदस्यों ने भगवान चन्द्रप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना की और उनके जीवन एवं उपदेशों को याद किया ।
भगवान चन्द्रप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर अभिषेक एवं पूजा के बाद उनके जीवन एवं उपदेशों को याद करने और उनके संदेशों को अपने जीवन में लागू करने के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर कदमकुआं, मीठापुर , मुरादपुर, कमलदह सहित चंद्रप्रभु जी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जिया तमोली गली मंदिर में मंगल कलश शांतिधारा एवं मंगल आरती किया गया। मुरादपुर मंदिर में शांतिधारा सुबोध फंटी एवं निखिल जैन ने किया। मौके पर बिहार राज्य दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के सचिव पराग जैन ने बताया कि चंद्रप्रभु जी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जिया तमोली गली मंदिर में मंगल कलश शांतिधारा एवं मंगल आरती काफी अधिक श्रधालुओं द्वारा किया गया।