पटना 6 जनवरी 2025

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि राज्य सरकार के एजेंडे में बिहार का विकास पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों की बेहतरी और उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस कड़ाके की ठंड में भी उनका राज्य भर में ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलना इसका उदाहरण है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले में विकास योजनाओं से संबंधित करीब 318 करोड़ की 125 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है जिससे ये साफ झलकता है कि वो राज्य के विकास के साथ-साथ जिले के विकास के लिए कितने गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि नई विकास योजनाओं के अलावा इससे पूर्व में भी जिले में विकास की दर्जनों योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं जिससे जिले के लोगों की जिंदगी आसान हो सकी है। हाजीपुर के रामाशीष चैक को गेटवे आॅफ नार्थ बिहार बनाए जाने की योजना है जिससे इस चैक की खूबसूरती तो बढ़ेगी, साथ ही आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी । जिले के महुआ में मेडिकल काॅलेज को निर्माण कराया जा रहा है वहीं बेलसर प्रखंड में पाॅलिटेक्निक काॅलेज का निर्माण कराया गया है जहां बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा रहे हैं। साथ ही जिले के राजापाकर में आईटीआई काॅलेज, महनार प्रखंड में आईटीआई काॅलेज का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वैशाली में 320 करोड़ रुपये की लागत से बुद्ध सम्यक संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है जो जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हाजीपुर सदर अस्पताल में जल्द ही पांच सौ बेड की क्षमता का भवन का निर्माण कराया जाएगा जिससे मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए कच्ची दरगाह-विदुपुर छह लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी और लोग कम समय में पटना पहुंच सकेंगे। यह पुल मुख्य रूप से तीन नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे के साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी गंगा पथ से भी जुड़ेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.