पटना 07 जनवरी 2025
बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन नये वर्ष को यादगार बनाने के लिए 10 से 13 जनवरी तक मिलर स्कूल ग्राउंड पटना में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो का आयोजन करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने मंगलवार को बैठक में इसकी जानकारी दी। इस चार दिन के एक्सपो में हर दिन मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। पहले दिन स्टैंडअप कॉमेडियन प्रत्यूष चौबे, दूसरे दिन मैजीशियन तुलसी कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही एक व्यंजन मेले का भी आयोजन होगा है।
बता दें कि एक्सपो में बिहार सहित देश की छोटी-बड़ी बिजली व सोलर की 55 से अधिक कंपनी के स्टाल रहेंगे। इससे निर्माता कंपनी व बिहार के कारोबारियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इसमे बिजली उत्पादों के सभी नए नए उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इससे आम जनता बिजली के नए नए एवं अत्याधुनिक उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे व बिहार के सभी कारोबारी इसका लाभ उठा सकेंगे। संस्थापक अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बिहार के सभी बिजली मिस्त्रियों नए नए उत्पादों की जानकारी देने के लिए 11 जनवरी शनिवार को विशेष व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर एक्सपो चेयरमैन व युवा व्यवसायी विशाल अग्रवाल ने बताया कि देश की बड़ी कंपनी के पदाधिकारियों ने इस एक्सपो में हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया है तथा एंकर-पैनासोनिक मुख्य प्रायोजक व गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिक सह प्रायोजक है। यह एक्सपो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। सचिव अमित जालान ने बताया इस एक्सपो में करीब 55 से अधिक कंपनियों के स्टॉल लग रहे है। पूरे बिहार में करीब 8000 बिजली दुकानदार , बिल्डर, फ़ैक्ट्री वाले, सरकारी इंजीनियर व ऑर्किटेक्ट एवं आम जनता इसमें आकर नये उत्पादों के बारे में जान सकेगी। बिहार की आम जनता इस एक्सपो में बिजली की नई नई उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।