पटना 8 जनवरी 2025

बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सूबे की महिलायें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झांसे का शिकार कभी नहीं बनेंगी और माई बहिन योजना का राजनीतिक दांव आगामी विधानसभा चुनाव में औंधे मुँह गिरेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में बैक टू बैक शिकस्त मिलने के बाद तेजस्वी यादव जनता को बरगलाने के लिए नए-नए राजनीतिक हतकंडे अपना रहे हैं लेकिन असल में उनकी कलई अब खुल चुकी है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि 15 वर्षों के शासन में तेजस्वी के माता-पिता ने कभी महिलाओं की सुध नहीं ली, उन्हें गरीबी और गुरबत से निकालने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। यहाँ तक कि राजद के पोषित गुंडों ने बहनों-बेटियों की मौलिक आजादी तक को छिनने का महापाप किया और उन्हें हर वक्त डर के साये में ही जीना पड़ता था इसलिए लालू परिवार के किसी भी सदस्य के मुंह से नारी सम्मान की बात शोभा नहीं देता है।

वहीं दूसरी ओर हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी दूरगामी सोच नारी सशक्तिकरण की दिशा में श्रेष्ठतम उदारहण पेश किया है, जिसका पूरे देश में कोई सानी नहीं है। नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की मदद से आधी आबादी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर सशक्त हो रही रही हैं लेकिन राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित नेता प्रतिपक्ष महिलाओं के जीवन में हुए सकारात्मक परिवर्तन से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार में पुलिस बलों में महिलाओं की संख्या आज देशभर में सबसे अधिक है। नीतीश सरकार द्वारा जीविका दीदी के माॅडल को भी पूरे देश ने सराहा है। इसके अलावे पंचायती राज और नगर निकायों में आरक्षण की सुविधा मिलने के बाद प्रदेश की महिलाएं मुखिया, जिला परिषद, वार्ड सदस्य और नगर पार्षद के रूप में स्थानीय शासन में अपनी महती भूमिका निभा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.