पटना 10 जनवरी 2025
बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा एक इलेकॉन एक्सपो का आयोजन मिलर स्कूल मैदान, बीर चंद पटेल पथ में किया गया। उद्घाटन के पूर्व गणेश वंदना अनिका मुखर्जी के द्वारा किया गया। इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथि नंदकिशोर यादव, अध्यक्ष बिहार विधानसभा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने बताया की बिहार उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है । बिहार में उद्योग लगाने के लिए बिजली पानी सड़क की पूर्ण व्यवस्था है।
नंदकिशोर यादव ने कहा की बिहार में आज गांव गांव में ही नहीं गांव के हर घरों में बिजली उपलब्ध है। पहले के समय में लोग इंतेजार करते थे कि बिजली कब आएगी। आने पर बोलते थे की बिजली आ गई। अब बोलते हैं आधे घंटा के लिए बिजली चली गई, क्योंकि अब दिनभर बिजली रहती है ।माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बिहार में बिजली के सामानों की बहुत अधिक खपत है। बिहार एक उपभोक्ता राज्य है। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को अब बिहार में भी अपना उद्योग लगाना चाहिए जिससे यहां के लोगों को सस्ते दामों में वह सामान मिल सकेगा। बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार सारी सुविधाएं देने के लिए तैयार है।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया की इस एक्सपो में देश भर की 55 से अधिक बिजली और सोलर कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादन का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एक्सपो न केवल कारोबारी बल्कि आम जनता के लिए भी उपयोगी है। अग्रवाल ने बताया कि पूरे बिहार के करीब 8000 बिजली विक्रेता, बिल्डर्स, फैक्ट्री वाले, बिजली इंजीनियर, आर्टिटेक्ट एवं आम जनता इस एक्सपो में आकर नए नए उत्पादों के बारे में जान पाएंगे।
मौके पर एक्सपो चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने बताया कि एंकर-पैनासोनिक मुख्य प्रायोजक और गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिक सह प्रायोजक हैं. मौके पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने बताया कि उनके हीं प्रेरणा से इस एसोसिएशन की स्थापना हुई। मौके पर बिहार उद्योगपति रमेश गुप्ता, एंकर पैनासोनिक के जार्ज थॉमस एवं अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन रमेश अग्रवाल ने किया। एम पी जैन ने बताया कि यह एक्सपो चार दिनों तक चलेगा। इसका समापन सोमवार 13 जनवरी को होगा। एक्सपो में कलर्स के स्टाल पे भी बहुत भीड़ पायी गई और उनकी सशक्त टीम विजिटर्स को बहुत ही अछे तरीके से अटेंड कर रहे थे । बिहार ट्रेड एसोसिएशन ने कलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ओनर श्री शशि बियानी जी और उनकी टीम का धन्यवाद किया तथा उनके उत्पादों की गुणवत्ता की बहुत सराहना की । जी 2 स्टाल पर आर्यमन मोटानी एवं नमन अग्रयाल द्वारा अहमदाबाद की जी 2 कंपनी द्वारा निर्मित घरेलू बिजली के सामानों को लोग पसंद कर रहे थे। यह एक्सपो दर्शकों के लिए सोमवार 13 जनवरी तक रहेगा।