पटना 12 जनवरी 2025
पटना महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में पटना के 75 वार्डों में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति, सदस्यता अभियान की समीक्षा और आने वाले चुनाव के लेकर एनडीए गठबंधन की होने वाले जिला सम्मेलन के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक के विशेष प्रभारी प्रदेश के महासचिव व प्रवक्ता इंजीनियर हेमंत कुमार ने सभी सदस्यों को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा जी के हाथों को मजबूत करते हुए 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने और 225 सीटों का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर महानगर प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष ऊर्मिला पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव प्रदेश महासचिव पप्पू मेहता, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम महानगर के उपाध्यक्ष माधुरी पटेल, गंगा पांडे, रवि प्रताप कश्यप, युवा महानगर अध्यक्ष अमित कुशवाहा, विनोद पप्पू अरविंद कुशवाहा इत्यादि नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।