पटना 14 जनवरी 2025
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के निमित्त ‘‘ स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में बिहार राज्य के बढ़ते कदम’ विषय पर बुधवार यानी 15 जनवरी को पटना के बापू सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई, जिला प्रबंधन इकाई, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होती है और उन्हें अपने कार्य के प्रति नई ऊर्जा मिलती है। यह न केवल उनके कार्य को पहचान देने का अवसर है, बल्कि अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रेरणा प्रदान करता है। इस दौरान स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में बिहार सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में न केवल अपने कार्य के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी और अधिक तत्परता से निभाएंगे।
