पटना 16 जनवरी 2025
एडवोकेट मोहित श्रीवास्तव ने एलएनजेपी अस्पताल राजवंशी नगर में मरीजों की सहूलियत के लिए व्हीलचेयर दान की। यह दान उन्होंने अपने पिता स्व. उमाकांत श्रीवास्तव (जज साहब) की तीसरी पुण्यतिथि पर इस मौके पर अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र भी उपस्थित में दिया।

इस तिथि के अवसर पर महावीर मंदिर पटना में गरीबों के लिए भोजन और पंडितों के लिए विशेष सेवा का आयोजन किया गया। मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्य करके मन को सुकून मिला। श्रीवास्तव ने बताया कि वे आगे भी इस तरह के कार्य करते रहेंगे।
