पटना 17 जनवरी 2025

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बिहार के लोगों को एक नई सौगात दी। स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बाइप्लेन कार्डियोवैस्कुलर कैथलैब सिस्टम एवं आपातकालीन विभाग के अंतर्गत विस्तारित वार्ड का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत होने के बाद अब बिहार के लोगों को नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीक से होनेवाले इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना होगा। उन्हें ये सुविधाएं पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ही मिलेगी। बाइप्लेन कार्डियोवस्क्युलर कैथलैब सिस्टम मशीन से अब हृदय और मस्तिष्क के गंभीर रोग से ग्रसित मरीज का एकीकृत रूप से और कम समय में इलाज संभव हो पाएगा। इस व्यवस्था की शुरुआत बिहार और झारखंड राज्यों में सबसे पहले बिहार की राजधानी पटना में शुरू की गई है जो निश्चित ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उठाया गया एक सशक्त कदम है।

श्री पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में हर प्रकार का सहयोग मिल रहा है और राशि भी मुहैया कराई जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर विकास हो रहा है। लगभग 14 करोड़ के खर्च से इस व्यवस्था की शुरुआत के बाद अब हृदय और मस्तिष्क से संबंधित रोगों सहित ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन हेम्ब्रेज का भी बेहतर और कम समय मे इलाज होगा। हम आईजीआईएमएस को स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में विकसित करना चाहते हैं। इस मशीन की शुरुआत से सबसे ज्यादा लाभ वृद्ध रोगियों को मिलेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि नवीनतम तकनीक से लैस इस मशीन के उद्घाटन के साथ ही आइजीआईएमएस के आपातकालीन विभाग का विस्तारीकरण करते हुए 30 नए बेड बढ़ाए गए हैं। इसके बाद अब आपातकालीन सेवा में बेडों की संख्या बढ़कर 129 हो गयी हैं। एक महीने के भीतर और 21 बेड बढ़ाए जाएंगे जिसके बाद आपातकालीन विभाग में बेडों की संख्या 150 हो जाएगी। आइजीआईएमएस परिसर में 500 बेड के हॉस्पिटल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। दो से ढाई माह के भीतर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में 500 बेडों को बढ़ाने के बाद बेडों की संख्या 2047 हो जाएगी और फिर इस वर्ष के अंत तक 1200 और बेडों की शुरुआत किये जाने के बाद इस अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़कर 3247 तक पहुंच जाएगी। बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं को जनकल्याणकारी बनाने में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

उद्घाटन के दौरान एमएलसी नीरज कुमार एवं एमएलसी नवल किशोर यादव के अलावे आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ प्रो बिंदेय कुमार, आईजीआईएमएस चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल एवं उपनिदेशक डॉ विभूति के अलावे कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.