पटना 20 जनवरी 2025

बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे पर ताजा विवाद पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बयान दे दिया है कि एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है तब जीतन राम मांझी क्यों सीट की डिमांड रोज नए मंचों से कर रहे हैं, क्या उनको इस गठबंधन से हटा दिया गया है या उनका हाल भी भाजपा जदयू मिलकर पशुपति पारस जैसा करने वाली है?

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में एनडीए की गड़बड़ी सामने आने लगी है। पहले उपेन्द्र कुशवाहा और अब जीतन राम मांझी की बातें ये बताने को काफी है कि एनडीए में सीट बंटवारे से जुड़ी कलह अब सामने आने लगी है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का गलतबयानी भी हकीकत स्पष्ट कर रही है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 20 सीटों के मांग ने यह बता दिया है कि एनडीए में उनका हाल भी पशुपति कुमार पारस जैसा है।

बिहार में भाजपा ने अपने सहयोगियों को दोयम दर्जे पर रख कर सीटों का बंटवारा कर दिया है और अपने सहयोगियों को भी वास्तविक स्थिति साझा नहीं किया है। जब भाजपा के अध्यक्ष ने सीट बंटवारे की बात कह दी है तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि क्या मांझी के बगैर ही वो सीटों का बंटवारा कर चुकी है। बिहार एनडीए में फूट नई नहीं है इससे पहले भी ऐसे बयान सहयोगियों द्वारा आ चुके हैं और आने वाले समय में उनके द्वारा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए भी चिराग पासवान की लोजपा का भाजपा पुनः इस्तेमाल करने वाली है। जीतन राम मांझी का बयान यह स्पष्ट करता है कि सीट बंटवारे पर एनडीए में संशय बना हुआ है और भाजपा जदयू अपने अन्य सभी सहयोगियों को दरकिनार कर रही है। जीतन राम मांझी ने भाजपा के हालिया धोखे पर उसको औकात बताने की कसम खाई थी और अब वो कसम धरातल पर दिखनी शुरू हो चुकी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.