पटना 23 जनवरी 2025
जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसित बिहार का सपना सच करने का काम किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबडी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को संवारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, दलितों के उत्थान, अल्पसंख्यकों के संरक्षण एवं सम्मान एवं विकास की सफल प्रयोगशाला साबित हो रहा है। अपने कुशल नेतृत्व में जिस तरह उन्होंने जंगल राज के दौरान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी बिहार की अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर बिहार के विकास का मार्ग प्रशस्त किया, वह अद्भुत एवं अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट की नहीं बल्कि वोटर की चिंता करते हैं। वे संपूर्ण बिहारवासियों को अपना परिवार मानते हैं एवं सभी के उन्नति, विकास, प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान राज्य भर की कई यात्राएं की जिसका उद्देश्य सभी को न्याय सुनिश्चित करना, सभी के विकास को सुनिश्चित करना एवं जनकल्याण सुनिश्चित करना रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य भर में जारी उनकी प्रगति यात्रा भी सुशासन को और पुख्ता करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
सहरसा जिले में हुए विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले को दो भागों में विभक्त करने वाली कोसी नदी पर 500 करोड़ रुपए की लागत से बलुआहा घाट में 2 किलोमीटर लंबाई के एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है साथ ही सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा में कोशी नदी पर ही डेंगराही घाट में 414 करोड़ की लागत से दूसरा पुल जिसका निर्माण कार्य जारी है। जिले के 135 पंचायत में से 31 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है। 87 पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है। वहीं जिले में कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराया गया है जिसमें 100 अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र रह रहे हैं साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कन्या छात्रावास का निर्माण कराया गया जिसमें 100 बच्ची रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी समुदाय के लिए भी जिले में गर्ल्स एवं ब्याॅज हाॅस्टल का निर्माण कार्य हो चुका है। जिले में कृषि काॅलेज का भी निर्माण कराया गया है जहां छात्र-छात्राएं कृषि से संबंधित विषयों की पढ़ाई कर रही हैं।