पटना 23 जनवरी 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इसी सिलसिले में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का एंथम सॉन्ग लांच किया गया जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें और उन्होंने विधानसभा चुनाव के एंथम सॉन्ग को रिलीज किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने एंथम सॉन्ग लांच के मौके पर कहा कि यह गीत प्रत्येक दिल्लीवासियों और कांग्रेसजन के दिल के अंदर दबी टीस को बाहर निकालती है। पिछले दस वर्षों में जिस तरीके से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों का खून चूसकर जनता के उम्मीदों पर पानी फेरा है इस गीत के माध्यम से उसे प्रदर्शित करने का काम किया गया है।

दिल्ली में कांग्रेस है जरूरी एंथम सॉन्ग में दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहालियों और दर्द को बयान किया गया है। इस गीत में ही आप और भाजपा से दिल्ली वालों की जीत छिपी हुई है। इस देश में छल के आधार पर राजनीतिक सत्ता लाने वाली आम आदमी पार्टी की कलई खोलने का काम इस गाने में किया गया है और भाजपा के द्वारा केंद्रीय सत्ता के माध्यम से कैसे दिल्ली को परेशान किया गया उसको भी रेखांकित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में यह गीत हमारे उम्मीदवारों के आत्मविश्वास और जनता के उम्मीदों को आवाज देंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने मजबूती से चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.