पटना 22 मई 2025
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित, स्वास्थ्य विभाग के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति और आगामी प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम और प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग आमजन को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री पांडेय ने 21 जून को पाटलीपु़त्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रभावी ढंग से मनाने हेतु राज्य आयुष समिति को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

श्री पांडेय ने कहा कि राजवंशी नगर स्थित 400 बेड वाले एलएनजेपी अस्पताल एवं हेल्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन आगामी अगस्त माह में करने की योजना है। वहीं जून माह में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। राज्य में एएनएम नर्सों को एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत एएनएम, आयुष चिकित्सक, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। राज्य में संचालित 1,775 एंबुलेंसों के बेहतर रख – रखाव के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाकर 1,850 की जाएगी। राज्य भर में स्थापित 123 ऑक्सीजन प्लांट को आगामी एक माह के भीतर पूरी तरह से चालू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के लंबित भुगतान को शीघ्र अति शीघ्र निपटाया जाए।
श्री पांडेय ने कहा कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (एचडब्लूसी) पर हीमोग्लोबिन, मधुमेह, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू सहित कुल 12 प्रकार की जांचों के लिए आवश्यक कीटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे प्रत्येक दो माह पर यह जांचें अवश्य कराएं। इस समीक्षा बैठक में मनोज कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।