पटना, 23 सितंबर 2025

बुधवार 24 सितम्बर को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की ऐतिहासिक बैठक में शरीक होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को पटना पहुंचे। जहाँ पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। बताते चले किबुधवार को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित देशभर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शिरकत करेंगे। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन ,राजेश राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और देश को नई दिशा देने का शंखनाद है!

आगे उन्होंने कहा कि सदाकत आश्रम , जो स्वतंत्रता संग्राम की गौरव गाथाओं का साक्षी रहा है, आज फिर से एक नया इतिहास रचने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर CWC की बैठक हो रही है। यह वह पल है जब कांग्रेस अपने गौरवपूर्ण अतीत को बिहार और देश के भविष्य के विजय से जोड़ेगी। हम गर्व के साथ कहते हैं कि यह बैठक ‘दूसरी स्वतंत्रता संग्राम’ की शुरुआत है, जहां हम सत्ता के लोकतंत्र-विरोधी कदमों, और जनता को गुमराह करने वाली नीतियों को परास्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वागत में कार्यकर्ताओं का जोश पटना एयरपोर्ट पर देखते बन रहा था और उन्होंने उनके स्वागत में गगनभेदी नारे लगाकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से होटल तक पूरे रास्ते उनका स्वागत और अभिनंदन किया। एआईसीसी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी आज पटना पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आज पटना की सड़कों पर युवा कांग्रेस का “वोट चोरी” के खिलाफ जोशीला प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता। विपक्ष की तानाशाही और उनकी नीतियों की विफलता – चाहे वह किसानों की उपेक्षा हो, भ्रष्टाचार हो युवाओं की बेरोजगारी हो, या बढ़ती महंगाई – को हम बेनकाब करेंगे। कल की CWC बैठक में हम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार करेंगे, अपितु भारत के प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लेंगे।
हम अपने सभी नेताओं का पटना में हार्दिक और गौरवपूर्ण स्वागत करते हैं। हमारे नेताओं का आगमन बिहार की इस धरती को नई ऊर्जा और उम्मीद से भर रहा है। कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है की देश में न्याय, समानता, और लोकतंत्र का सूरज फिर से चमकेगा!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.