पटना, 23 सितम्बर 2025

राज्य आयुष समिति के तत्वावधान में 10वां आयुर्वेद दिवस ज्ञान भवन पटना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य आयुष समिति का गठन 15 मार्च 2018 को किया गया। राज्य में आयुष की सुविधाओं का विस्तार व्यापक रूप से हुआ है। वर्तमान में आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, यूनानी (तिब्बी) महाविद्यालय एवं अस्पताल (पटना), होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं अस्पताल (मुजफ्फरपुर), 38 जिला संयुक्त औषधालय, 69 राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, 29 राजकीय होम्योपैथिक औषधालय, 30 राजकीय यूनानी औषधालय, एक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषध निर्माणशाला (पटना), एक आयुर्वेदिक एवं यूनानी अनुसंधान इकाई (पटना), एक 50 शय्या युक्त एकीकृत आयुष अस्पताल तथा 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि मार्च 2024 में 2901 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वर्ष 2024 में 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के साथ योग प्रशिक्षक, हर्बल गार्डन एवं औषधि की व्यवस्था की गई है। वहीं आयुष कॉलेजों एवं अस्पतालों में राष्ट्रीय आयोगों (एनसीआईएसएम एवं एनसीएच) के मानकों के अनुरूप पदों का सृजन कर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु (आयुर्वेद -88 पद, यूनानी -15 पद एवं होम्योपैथी -13 पद) बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में आयुष पद्धति को जन-जन तक पहुंचने का काम निरंतर जारी है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ट्रेनिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 मेडिकल ऑफिसर्स एवं आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले 6 प्रतिष्ठित आयुर्वेद चिकित्सकों को भी सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, डॉ० एस० कुमारासामी, मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, एसएमपीबी, नीलेश रामचन्द्र देवरे, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल, यशपाल मीणा, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, वैभव चौधरी, कार्यपालक निदेशक, राज्य आयुष समिति, छिरिङ वाई० भूटिया, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, नेहा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बीएसएसएस, शंभू शरण, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, अमिताभ सिंह, आप्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्री, शैलेश कुमार, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग के राज्य आयुष समिति एवं अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.