पटना 26 सितम्बर 2025
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत पर इसे बिहार के विकास के इतिहास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर किया जाना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मान और स्वावलंबन का संदेश है।

श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री जी का विकासपरक दृष्टिकोण मिलकर बिहार की बहनों को आत्मनिर्भर बना रहा है। यह योजना बिहार में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करेगी जिससे परिवार और समाज दोनों का कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रही है। यही कारण है कि बिहार की जनता एनडीए को फिर से सत्ता में लाने के लिए पूरी तरह से उत्साहित है।